शिवसेना UBT सांसदों के संपर्क में होने के दावे पर शिंदे गुट पर भड़के उद्धव ठाकरे, ‘अगर मर्द की औलाद…’

news
4 Min Read

Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी सांसदों के शिवसेना में जाने की खबरों पर उद्धव ठाकरे, संजय राउत ने शिवसेना-बीजेपी को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महायुति ने विधानसभा चुनाव फरेब से जीता है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हड़कंप मचा हुआ है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना में टूट की खबरों के बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी पर पलटवार किया है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भी दोनों दलों पर निशाना साधा. यही नहीं राउत ने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दे डाला.

शिवसेना यूबीटी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ आकर लड़ें. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. अगर आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर फोड़ देंगे.”

मैं दिखाऊंगा असली हिंदू कौन- ठाकरे
उन्होंने आगे कहा, “कहा गया कि यूबीटी शिवसेना के सात सांसद जा रहे हैं. मैं चैलेंज करता हूं कि सरकारी यंत्रणा को दूर रखो और एक भी शिवसेनिक तोड़कर दिखाओ. महाराष्ट्र का मतदान इन्होंने नए फरेब से जीता है. फर्जी वोटर बनाए गए, लाखों में नए वोटर तैयार किया गए. इसकी जांच होनी चाहिए. हिंदुत्व का बुर्का पहन कर अगर इन्होंने हिन्दुत्व का सम्मान नहीं किया तो मैं कसम खाता हूं कि इन्हें मैं दिखाऊंगा की कौन असली हिंदुत्व का रक्षक है.” 

बीएमसी का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज मुंबई आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र को मारने का काम किया जा रहा है. बीएमसी को मारने का काम किया जा रहा है. बीएमसी को लूटने का काम किया जा रहा है. बीएमसी को विसर्जित करने का काम किया जा रहा है. कहते है बैंक में पैसा रखकर विकास नहीं होता तो क्या कॉन्ट्रैक्टर की जेब में पैसा डालकर विकास होता है. मैं तुम्हे बीएमसी देने वाला नहीं हूं.”

पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान
उद्धव ठाकरे के अलावा संजय राउत भी बीजेपी और शिवसेना पर जमकर बरसे. राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को लेकर विवादित बयान तक दे दिया. उन्होंने ये भी कहा कि पूरा कपड़ा पहनकर प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया. कहा गया कि बुलेट प्रूफ पहने थे. कपड़ा पहनकर गंगा स्नान करके दिखा दिया कि यही हमारी हिन्दू संस्कृति है.

शिवसेना यूबीटी में टूट पर क्या बोले संजय राउत?
आज चर्चा हुई कि 7 सांसद हमारे जा रहे हैं, अरविंद सावंत ने अपने घरपर आज सभी सांसद को बुलाया और सबने दिखाया कि उन्होंने शिव बंधन बांध रखा है और कहा हम यही हैं. हमारी शिवसेना गंगा की तरह पवित्र है. 

‘महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा, “लाखों नए वोटर बढ़ाकर इन्होंने महाराष्ट्र जीता है. ये अफजल खान की औलाद हैं और पीठ में खंजर भोकने का काम किया है. हम इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.”

Share This Article
Leave a comment