‘शेख हसीना की टिप्पणी व्यक्तिगत’, भारत की यूनुस सरकार से दो टूक; कहा- बांग्लादेश माहौल न करे खराब
भारत ने आज बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया और कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है जिसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है। हाल में ही बांग्लादेश ने कहा था कि पूर्व पीएम शेख हसीना भारत की शरण में हैं और वहां से झूठी व मनगढ़ंत टिप्पणियां व बयान दिए जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने आज कड़े शब्दों में बांग्लादेश को आईना दिखाया। भारत ने साफ कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में की गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत से की गई हैं, जिसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है।
दरअसल, पिछले दिनों शेख हसीना ने फेसबुक लाइव पर संबोधित किया। इसके बाद ढाका में प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के घर पर हमला कर दिया और आवास में तोड़फोड़ की। बवाल के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। बांग्लादेश ने कहा कि पूर्व पीएम शेख हसीना भारत की शरण में हैं और वहां से झूठी व मनगढ़ंत टिप्पणियां व बयान दिए जा रहे हैं।
बांग्लादेशी उच्चायुक्त को भारत ने किया तलब
बता दें कि आज भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को आज विदेश मंत्रालय ने तलब किया। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी। उन्होंने कहा कि शेख हसीना द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई टिप्पणियों को भारत की स्थिति के साथ मिलाना द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छा नहीं है।